कांवड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: रविवार से डायवर्ट होगा ट्रैफिक, 50 से ज्यादा जवान तैनात

0
23

सीहोर। सावन के तीसरे सोमवार को कुबेरेश्वरधाम में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भोपाल-इंदौर हाईवे पर आस्था का जनसागर उमड़ पड़ा। कांवड़ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने 50 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया। पूरे मार्ग पर “बम-बम भोले” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

रविवार से ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी

यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने जानकारी दी कि आगामी रविवार से श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंदौर-भोपाल रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। 6 अगस्त को होने वाली भव्य प्रदोष कांवड़ यात्रा को लेकर यह व्यवस्था और भी सख्त की जाएगी। प्रशासन ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है और प्रमुख स्थानों पर जवान तैनात किए जाएंगे।

सेवा शिविरों में श्रद्धालुओं की खातिरदारी

कांवड़ मार्ग पर सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने सेवा शिविर लगा रखे हैं। जगह-जगह पर चाय, नाश्ता, फलाहारी प्रसादी और ठंडे पेयजल का वितरण किया जा रहा है। कुबेरेश्वरधाम पर पं. प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का वितरण हो रहा है। सोमवार को 15 क्विंटल से अधिक फलाहारी प्रसादी बांटी गई।

देशभर से पहुंचे श्रद्धालु, कलश कांवड़ का क्रेज

कांवड़ यात्रा में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात समेत विभिन्न राज्यों से शिवभक्त पहुंच रहे हैं। इस बार युवाओं में स्टील के भारी-भरकम कलश कांवड़ का खासा क्रेज देखने को मिला। भक्त 40 से 150 लीटर तक जल से भरे कलश लेकर बोल बम के जयकारे लगाते हुए कुबेरेश्वरधाम की ओर बढ़ रहे हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष ने दिए विशेष इंतजामों के निर्देश

नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सीवन नदी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई, नावों की व्यवस्था, और रोशनी के खास इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए नगर प्रशासन सतर्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here