कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
गुना
दुर्घटना के बाद कार चालक ही घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचा, डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करते ही हुआ फरार सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को याना थाना क्षेत्र अंतर्गत दुनाई गांव के पास हाइवे पर कार चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। जिन्हें टक्कर मारने वाला कार चालक ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने दोनों का ही इलाज शुरू कर दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद पत्नी ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने जैसे महिला को मृत घोषित किया वैसे ही कार चालक मौके से फरार हो गया।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंगगढ़ की नवीन कॉलोनी निवासी हरिबाई (35) अपने पति मनमोहन केवट के साथ बाइक से अपनी नंद को मंडप पहनाने ग्राम पिपरौदामोई जा रही थी। जैसे ही यह लोग याना थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे स्थित ग्राम दुनाई पर पहुंचे तो पीछे से आ रही कार के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। हरिबाई को सिर में गंभीर चोट लगी। खास बात यह रही कि टक्कर मारने वाला कार चालक दुर्घटना के बाद भागा नहीं बल्कि दोनों घायलों को अपनी कार में रखकर जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने उपचार भी शुरू कर दिया। लेकिन हरिबाई को गंभीर चोट के चलते बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुुंचे, जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। हरिबाई के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।दुनाई पर 5 दिन दूसरा एक्सीडेंटबता दें कि फोरलेन हाइवे पर ग्राम दुनाई एक्सीडेंट जोन में तब्दील हो गया है।