किसानों की शिकायतर दुकानदार ने थमाया खराब बीजोपचार पाउडर

0
6

आष्टा / इस साल खरीफ सीजन में खराब बीज, दवाई, पाउडर से किसानों की सोयाबीन फसल नष्ट होने का सिलसिला जारी है। अब आष्टा विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की बोवनी के समय बीज में खराब बीजोपचार पाउडर मिलाने से अंकुरण नहीं हुआ है। इससे नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और कृषि विभाग, प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर अफसर हरकत में आए और सोमवार को आष्टा की जिस दुकान से पाउडर खरीदा था, वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार उर्ली, अरोलिया, परोलिया, गोपालपुर, खेमपुर गुलरिया, धुराड़ा सहित अन्य गांव के किसानों ने आष्टा के कन्नौद रोड स्थित अंबिका पाटीदार टे्रडर्स से बीजोपचार पाउडर खरीदा था। इसे मिलाने के बाद किसानों ने बोवनी की तो सोयाबीन बीज का खेत में अंकुरण नहीं हुआ है। किसानों का आरोप है कि दुकानदार ने उनको पैसे लेकर खराब और अमानक पाउडर बेचा, जिससे ऐसी स्थिति बनी है। फसल खराब होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है। सोमवार को प्रशासनिक और कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के साथ अबिका पाटीदार टेडर्स पर पहुंचे। यहां दुकानदार से जानकारी लेने के बाद जिस पाउडर को मिलाने किसानों को दिया उसका सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। यह अमानक निकला तो दुकानदार पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। इधर किसानों का कहना है कि जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होना चाहिए, ताकि थोड़ी बहुत राहत मिले।
अंबिका पाटीदार दुकान से किसानों ने बीजोपचार पाउडर खरीदा था। किसानों ने कहना है कि पाउडर मिलाने से उनके खेत में बीज का अंकुरण नहीं हुआ है। दुकान पर पहुंचकर सैंपल लिया गया है। सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
बीएस मेवाड़ा, एसएडीओ कृषि विभाग आष्टा

भैरुंदा तहसील में सामने आया था मामला
पिछले सप्ताह जिले के भैरुंदा क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। किसानों ने लाडकुई की एक दुकान से महंगे भाव में सोयाबीन बीज खरीदा था, जिसे खेत में बोया तो उसका अंकुरण ही नहीं हुआ। आक्रोशित किसानों ने भैरुंदा पहुंचकर एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीएम की तरफ से कृषि विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अन्य जगह भी किसानों की इसी तरह से फसल तबाह हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here