भारतीय किसान संघ के बैनर तले राजधानी में किसानों का विरोध, कलेक्टर कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन
भोपाल। सोमवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान राजधानी भोपाल के कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां उन्होंने एडीएम अंकुर मेश्राम को ज्ञापन सौंपते हुए खाद, बीज, बिजली, नकली कीटनाशक दवाओं और लंबित प्रकरणों जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान करने की मांग की। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द निराकरण नहीं हुआ तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा।
किसानों की प्रमुख समस्याएँ
ज्ञापन में जिन मुख्य मुद्दों को उठाया गया, उनमें शामिल हैं:
- बीमा राशि का भुगतान: किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिला या आंशिक रूप से मिला, सूची सार्वजनिक करने की मांग।
- खाद व बीज संकट: समय पर और पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने की शिकायत।
- नकली कीटनाशक और बीज: बाज़ार में मिल रहे मिलावटी उत्पादों पर रोक लगाने की मांग।
- राजस्व और पटवारी संबंधी दिक्कतें: हल्का नंबर में किसानों से जुड़ा कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा, त्रुटिपूर्ण खसरे-नक्शों में सुधार की मांग।
- प्रकरणों की लंबित सुनवाई: तहसीलों में वर्षों से अटके केस जल्द निपटाए जाएं।
आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश प्रचार प्रमुख राहुल धूत ने कहा कि किसानों को बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिन किसानों को भुगतान हुआ, उनमें विसंगतियाँ हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर ज्ञापन दिए जाने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इसलिए राजधानी में यह विरोध दर्ज कराया गया है। यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो राजधानी में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।
किसान नेताओं की मौजूदगी
प्रदर्शन के दौरान तेजपाल पाटीदार, भगवान सिंह मीणा, लोकेश मीणा, अखिलेश मीणा, पदमसिंह ठाकुर, मनोज यादव, शिवराज सिंह ठाकुर, कुबेर सिंह राजपूत, अजय सिंह ठाकुर सहित कई किसान नेता और संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।