सीहोर / जिले के रोल, बिलकिसगंज, क्लास कला और लसूडिया खास गांवों के किसानों ने जल संकट को लेकर अनोखे तरीके से विरोध जताया। मंगलवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट और पीएचई कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को लकड़ी का हल और गुलाब के फूल भेंट किए।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि गांवों में तत्काल नलकूप खनन कराया जाए ताकि पानी की समस्या दूर हो सके। ज्ञापन के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल संभाग के अधीक्षक मंत्री के निर्देशों की प्रति भी लगाई गई।
1-2 किमी दूर से ला रहे पानी
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी का पर्याप्त इंतजाम नहीं है। उन्हें रोज़ाना एक से दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। इससे महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है।
प्रतिनिधिमंडल में कई गांवों के लोग शामिल
ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में लसूडिया खास से ज्ञान सिंह मेवाड़ा, पहलाद सिंह मेवाड़ा, बिलकिसगंज से प्रीतम मेवाड़ा, राधेश्याम मेवाड़ा, क्लास कला से पप्पू पटेल, रमेश वर्मा, मनोहर सिंह राजपूत और राजेश जांगड़े शामिल थे। ग्राम रोला से आनंद सरपंच प्रतिनिधि, देव सिंह पटेल, दौलत सिंह पटेल, आसाराम मेवाड़ा, जितेन मेवाड़ा, धर्म सिंह गोस्वामी और प्रेम गोस्वामी भी किसानों के साथ पहुंचे।
मंत्री और जिला प्रभारी से मदद की अपील
ग्रामीणों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री से जल्द से जल्द समाधान की अपील की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते नलकूप नहीं खनन हुए तो हालात और बिगड़ सकते हैं।