कुबेरेश्वरधाम से शिवभक्तों के लिए अनोखी सौगात शिवलिंग-नंदी की प्रतिमा मिलेगी निशुल्क, 6 अगस्त को निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा

0
18

drnewsindia.com

सीहोर / श्रावण मास के पावन अवसर पर सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यहां सावन सोमवार के मौके पर हजारों शिवभक्तों ने सीवन नदी से जल भरकर 11 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित किया। पूरे मार्ग में “बोल बम” के जयकारे गूंजते रहे, डीजे की धुन और ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्ति का सैलाब बहता नजर आया।

इस अवसर पर धाम के पीठाधीश्वर पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवभक्तों के लिए एक नई पहल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि देश-विदेश में मंदिर स्थापना के उद्देश्य से शिवलिंग और नंदी की प्रतिमाएं कुबेरेश्वरधाम से निशुल्क प्रदान की जाएंगी। यह निर्णय लाखों श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का केंद्र बन गया है।

6 अगस्त को निकलेगी प्रदेश की सबसे भव्य कांवड़ यात्रा
कांवड़ मेला 8 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 6 अगस्त को सुबह 9 बजे सीवन नदी घाट से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का नेतृत्व स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे। 11 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस बार यात्रा में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी, साथ ही रावण की झांकी और ‘बाबा डीजे’ जैसे आकर्षण भी भक्तों को भक्ति के रंग में सराबोर करेंगे।

सेवा में जुटा पूरा शहर, भोजन-नाश्ते की खुली व्यवस्था
धाम पर रविवार को करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। इनके लिए विठलेश सेवा समिति, राय परिवार, गुप्ता परिवार सहित अन्य संगठनों द्वारा इंदौर-भोपाल रोड पर जगह-जगह भंडारे लगाए गए। डी मार्ट के पास लगे सेवा पंडाल में गर्मागर्म पोहा और फल वितरण किया गया, जो शाम तक जारी रहा। भक्तों ने इसे सच्चे शिवत्व की अनुभूति बताते हुए मुक्त कंठ से सराहना की।

कांवड़ियों के स्वागत में शहरवासियों ने जो समर्पण दिखाया, वह समाज को जोड़ने और आस्था को जीवंत बनाए रखने का प्रतीक बन गया है। सीहोर की सड़कें अब सिर्फ पदचिन्ह नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और श्रद्धा की अमिट छवियों से भरी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here