सलकनपुर / केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जिले के ग्राम सेमलपानी जदीद पहुंचकर बीते दिन हुई आगजनी के प्रभावित परिवारों से भेंट की और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रभावितों से आगजनी में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री चैहान ने दुर्घटना से प्रभावित 17 परिवारों को आरबीसी अधिनियम 6(4) के तहत 9 लाख 85 हजार 400 रुपए की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। यह राशि शीघ्र ही प्रभावितों के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
इसके साथ ही नुकसान का अवलोकन कर पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ और सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, रघुनाथ भाटी, रवि मालवीय, देवीसिंह धुर्वे, रमेश बारेला, कलेक्टर बालागुरू के., एसडीएम डीएस तोमर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। गौरतलब है कि जिले के रेहटी तहसील स्थित ग्राम सेमलपानी जदीद में आग लगने से लगभग 9 घर और कुछ मवेशी जल गए थे।