डीआर न्यूज इंदिया डॉट कॉम/शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास जिले के खिवनी खुर्द गांव खीचड़ में कई किमी पैदल चलकर अदिवासियों के बीच पहुंचे। यहां पीड़ित आदिवासी परिवारों से मुलाकात की, जिनके मकान वन विभाग ने 23 जून को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिए थे। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक पीड़ित के घर करीब रुक कर भोजन भी किया । इस दौरान गांव में घूमकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बारिश में ग्रामीणों को करीब 20 मिनट तक संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा- मैं आपका दर्द बांटने आया हूं। सरकार आदिवासियों और गरीबों के साथ है। किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। शिवराज सिंह ने कहा कि कुछ अधिकारियों ने अमानवीय कार्य किया है। उन्हें सजा दी जाएगी
शिवराज ने कहा कि पुराने कब्जाधारियों को पट्टे दिए जाएंगे। सांसद स्वेच्छा नुदान से सभी 51 परिवारों को आर्थिक सहयोग किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पीड़ितों को टीन शेड, राशन और अन्य सामग्री दी जाए। पूर्व से स्वीकृत सड़क का काम शीघ्र पूरा किया जाए।

कुछ अफसरों ने अमानवीय कार्य किया,
उन्हें दंडित किया जाएगा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि मैं सांसद या मंत्री के रूप में नहीं, आपके सेवक के रूप में आपका दर्द बांटने आया हूं। राज्य सरकार संवेदनशील है। आदिवासियों के साथ है और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार किसी भी पीड़ित आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने देंगी।
सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है,
उन्हें सजा दी जाएगी मुख्यमंत्री से मेरी चर्चा हुई है। आदिवासियों का जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कर भरपाई होगी।
वन विभाग ने अतिक्रमण बताकर 23 जून को गिराए घर थे घर वन विभाग ने 23 जून को अतिक्रमण बताकर आदिवासियों के घर उजाड़ दिए थे। भरी बारिश में हुई इस कार्रवाई के फोटो-वीडियो जमकर वायरल हुए थे। जिसके बाद इस कार्रवाई की जमकर आलोचना हुई थी।
पीड़ितों के समर्थन में 27 और 29 जून को खातेगांव में धरना प्रदर्शन भी हुआ था।
सीएम के निर्देशन पर मंत्री विजय शाह भी पीड़ितों से मिल चुके शिवराज सिंह से पहले सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने 28 जून को खिवनी का दौरा किया। उन्होंने 3 किलोमीटर कीचड़ भरा रास्ता पैदल तय कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। पीड़ितों को सहायता राशि, टीन शेड का सामान और राशन दिया गया था।