
किसानों को हर संभव मदद और असरहीन दवा बेचने वाली कंपनी पर सख्त कार्रवाई का भरोसा
Drnewsindia.com /विदिशा।
केंद्रीय किसान कल्याण तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अल्प प्रवास के दौरान विदिशा विकासखंड के ग्राम छीरखेड़ा पहुंचकर किसानों से संवाद किया और खरीफ फसलों की स्थिति जानी। इस दौरान ग्रामीणों ने सोयाबीन की अफलन और असरविहीन दवाओं की शिकायत दर्ज कराई।
मंत्री चौहान ने किसान भगवान सिंह लोधी के खेत में जाकर कीटनाशक दवा के छिड़काव से क्षतिग्रस्त सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित किसानों से चर्चा करते हुए भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद की जाएगी और संबंधित दवा निर्माता कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चौहान ने कहा कि किसानों की शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि सोयाबीन की फसल जलकर नष्ट हो चुकी है और खेत में केवल खरपतवार दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि एक उच्च स्तरीय वैज्ञानिक दल खेतों की जांच करेगा और दोषी कंपनी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा –
“किसानों को राहत देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह कंपनी की भी जिम्मेदारी है। पूरे देश में घटिया और नकली दवाइयां बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।”
इस मामले में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक के.एस. खपेडिया ने बताया कि दिल्ली की दवा निर्माता कंपनी एचपीएम की बायोक्लोर (बैच नंबर KE04) के छिड़काव से फसल को नुकसान हुआ है। इस पर कलेक्टर के निर्देश पर जांच की जा चुकी है और कंपनी के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
निरीक्षण के दौरान विदिशा विधायक मुकेश टंडन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।