कैंसर समेत अन्य गंभीर रोगियों के लिए AIIMS भोपाल में पेलिएटिव केयर यूनिट शुरू की गई है ये यूनिट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में आने वाले उन मरीजों के लिए तैयार की गई है

0
2

भोपाल / कैंसर समेत अन्य गंभीर रोगियों के लिए AIIMS भोपाल में पेलिएटिव केयर यूनिट शुरू की गई है। ये यूनिट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में आने वाले उन मरीजों के लिए तैयार की गई है, जो कैंसर या इस तरह के अन्य जीवन घातक रोग से ग्रसित हैं। यहां उन्हें इलाज के साथ मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक सहारा भी दिया जाएगा।

इस यूनिट की शुरुआत फिलहाल 10 बेड के साथ की गई है। इसके उद्घाटन के दौरान एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि पेलिएटिव केयर यूनिट केवल एक चिकित्सा सुविधा नहीं, बल्कि गरिमा, संवेदना और समग्र देखभाल का प्रतीक है। यह वार्ड कैंसर मरीजों और उनके परिजनों की पीड़ा को कम करने की कोशिश करेगा।

क्यों पड़ी इसकी जरूरत

कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझते मरीज शारीरिक नहीं, मानसिक और भावनात्मक रूप से भी टूट जाते हैं। ऐसे में पेलिएटिव केयर उन्हें एक ऐसा सहारा देती है, जो इलाज के पार भी साथ रहता है। इसमें सम्मान, समझदारी और सहजता के साथ मरीजों को डील करने पर फोकस होता है। जिससे गंभीर बीमारी के अंतिम चरण में भी मरीजों को गरिमापूर्ण और स्नेहभरा वातावरण मिल सके। यह चिकित्सा से आगे एक मानवीय पहल मानी जाती है।

पेलिएटिव केयर यूनिट इसलिए खास

  • दर्द और लक्षणों का प्रबंधन
  • मानसिक और सामाजिक काउंसलिंग
  • परिवार से मिलने और समय बिताने की अलग व्यवस्था
  • मरीज की मौत पर परिजनों को परामर्श और सहयोग
  • मरीजों के लिए करुणामयी और गरिमामय वातावरण

यूनिट के लिए विशेष टीम तैनात

इस यूनिट की खास बात है टीम आधारित देखभाल प्रणाली। जिसमें डॉक्टर, नर्स, काउंसलर और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर मरीज की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखते हैं। यह टीम विशेष रूप से इस यूनिट के लिए तैनात की गई है। यहां केवल रोग का इलाज नहीं, बल्कि मरीज और परिवार के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here