कौशल विकास के साथ पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने की आईसेक्ट की अनोखी पहल

0
21
6 अक्टूबर से शुरू हुई कौशल विकास यात्रा और विश्व रंग पुस्तक यात्रा 2025

DR News India

भोपाल। देश में कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था आईसेक्ट (AISECT) ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। 6 अक्टूबर 2025 से कौशल विकास यात्रा 2025 और विश्व रंग पुस्तक यात्रा 2025 का शुभारंभ किया गया है। इन यात्राओं का उद्देश्य युवाओं को फ्यूचर स्किल्स (Future Skills) और पुस्तक संस्कृति (Reading Culture) से जोड़ना है।

यह संयुक्त यात्रा देश के 20 राज्यों के 300 जिलों में स्थित 500 स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँचेगी। इसके माध्यम से लाखों विद्यार्थियों, युवाओं और शिक्षकों को नवीनतम तकनीकों, कौशल प्रशिक्षण और पुस्तकों के महत्व से परिचित कराया जाएगा।

आईसेक्ट समूह के चेयरमैन एवं विश्व रंग के निदेशक श्री संतोष चौबे ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि —

“कौशल विकास आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पुस्तक पढ़ना भी एक कौशल है और इसी भावना से हम दोनों यात्राएँ एक साथ प्रारंभ कर रहे हैं।”

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष यात्रा का मुख्य आकर्षण ‘एआई लिटरेसी मिशन’ (AI Literacy Mission) है।
विशेष रूप से तैयार कौशल रथ में एआई, एआर/वीआर जैसी तकनीकों से संबंधित जानकारी और प्रदर्शन किए जाएँगे। साथ ही, निःशुल्क सेमिनार, कार्यशालाएँ और करियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित होंगे।

कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा और आईसेक्ट नेटवर्क हेड राजेश पांडा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आईसेक्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्किल नॉलेज प्रोवाइडर्स (SKPs) को फ्यूचर स्किल्स में प्रशिक्षित करना, शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाना और रोजगारोन्मुख अवसरों की पहचान करना है।

यात्रा के दौरान आईसेक्ट-एनएसडीसी (NSDC) साझेदारी में संचालित 250 से अधिक डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी जाएगी। इनमें —

  • कंप्यूटर और आईटी
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर
  • बैंकिंग और फाइनेंस
  • कृषि आधारित पाठ्यक्रम
  • शिक्षक प्रशिक्षण
  • रिटेल और फ्यूचर स्किल्स

जैसे रोजगारोन्मुख विषय शामिल हैं।

प्रत्येक शहर और संस्थान में विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को एआई के महत्व, कौशल विकास की भूमिका और करियर अवसरों के बारे में मार्गदर्शन देंगे।
यात्रा के बाद, आईसेक्ट केंद्रों में एक सप्ताह तक निःशुल्क सेमिनार और ऑन-द-स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी ताकि जो छात्र यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, वे भी लाभ उठा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here