Homeस्वस्थफ़िल्मी दुनियाक्रिकेटर बनना चाहते थे पर बन गए एक्टर

क्रिकेटर बनना चाहते थे पर बन गए एक्टर

Mac Mohan: क्रिकेटर बनना चाहते थे पर बन गए एक्टर, बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के मामा थे शोले के ‘सांभा’

डीआर न्यूज इंडिणया

Mac Mohan Birth Anniversary: मैक मोहन, जिन्हें हम सब ‘शोले’ के ‘सांभा’ के नाम से जानते हैं, एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता थे। उनका असली नाम मोहन माखीजानी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। आज उनकी जयंती पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें…
 मैक मोहन का जन्म कराची में हुआ, लेकिन उनके पिता का ट्रांसफर लखनऊ होने के बाद उनकी पढ़ाई वहीं हुई। लखनऊ में उनकी दोस्ती अभिनेता सुनील दत्त से भी हुई थी। उनके किरदार और डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कई अनसुने किस्से…

मैक मोहन का असली नाम मोहन मकीजनी था। उन्हें फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ में मैक मोहन ने सांभा की भूमिका से प्रसिद्धि हासिल की थी। आज भी लोग हंसी में कहते हैं ‘अरे ओ सांभा कितने आदमी थे रे…’ । उनकी फिल्म ‘हकीकत’ थी, जिसमें उन्होंने मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया था। मैक मोहन ने अपने पूरे करियर में हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी, गुजराती, हरियाणवी, मराठी, पंजाबी, बंगाली और सिंधी फिल्मों में भी अभिनय किया। उन्होंने ओडिया को छोड़कर लगभग सभी भारतीय भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेजी, रूसी और स्पेनिश फिल्मों में भी संवाद बोले हैं। मैक शुरू से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने थिएटर में अपना करियर बनाया। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि मैक बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के मामा थे।

मैक मोहन ने अपने फिल्मी करिया में कई दमदार किरदार निभाए। उन्होंने फिल्म ‘डॉन’ में बृज मोहन का किरदार निभाया। फिल्म ‘काला पत्थर’ में राणा की भूमिका निभाई। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि फिल्म ‘शोले’ में सांभा के किरदार से मिली। उन्होंने फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ में रंजीत का आदमी बन बरसाया कहर था।

क्रिकेटर बनना चाहते थे
उन्होंने मुंबई के फिल्मालय स्कूल ऑफ एक्टिंग से अभिनय की बारीकियां सीखीं। इससे पहले वह डायरेक्टर चेतन आनंद के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके थे। मैक मोहन को बचपन से क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। वह क्रिकेटर बनने का सपना लेकर कराची से मुंबई आए थे और उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए भी खेले। लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेटर की जगह अभिनेता बना दिया।

‘सांभा’ ने बनाया अमर
1975 की फिल्म ‘शोले’ में उनका किरदार ‘सांभा’ इतना मशहूर हुआ कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी सांभा बुलाने लगे। उनका डायलॉग “पूरे पचास हजार” आज भी लोग याद करते हैं। जब मैक मोहन ने ‘शोले’ का फाइनल ट्रायल देखा, तो उनका रोल बहुत छोटा था। इस वजह से वह रो पड़े। लेकिन डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कहा, “अगर फिल्म हिट हुई, तो सब तुम्हें सांभा के नाम से जानेंगे,” और ऐसा ही हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular