खजुरिया कला यज्ञ का समापन

0
57

श्यामपुर / क्षेत्र के खजुरिया कला में 31 कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ की महा प्रसादी में उमड़ता जन सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और महा प्रसादी में भाग लिया। महायज्ञ के दौरान विशेष पूजा-अर्चना, हवन, और आरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए थे।इस महायज्ञ में विशेषज्ञ पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण और वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। महायज्ञ के दौरान वातावरण भक्तिमय हो गया था, और श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा का इजहार किया।
’इस दौरान ष्षनिवारा की ष्षाम को भगवान षिव की महा बारात प्रमुख मार्गाें से निकाली गई। महा यज्ञा के अंतिम दिन सांसाद आलोक ष्षर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सन्नी महाजन, कमलेष कटारे, सहित सीहोर सहित प्रदेष के अन्य जिलों के श्रद्धालू महा प्रसादी लेने पहुंचे। कथ के अंतिम दिन सात दिवसीय संगीत मयी श्रीराम कथा में महा आरती के साथ समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here