खाद्य सुरक्षा प्रशासन की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

0
30

विदिशा \ कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता के अध्यक्षता में गत दिवस खाद्य सुरक्षा प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के बेटवा सभा कक्ष में संपन्न हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चैबे सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे |  कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में संचालित होने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों व दुकानों इत्यादि पर विक्रय होने वाली खाद्य सामग्री किसी भी प्रकार से दूषित ना हो। ग्राहकों की सेहत को ध्यानगत रखते हुए इन सभी खाद्य प्रतिष्ठानों और दुकानों का सतत भ्रमण कर निरीक्षण किया जाए और नियमानुसार साफ-सफाई बनाए रखने और शुद्ध ताजा सामग्री ग्राहकों को विक्रय करने की समझाइश दी जाए।  अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर द्वारा निर्देश दिए गए कि सैंपलिंग की कार्यवाही लगातार की जाए तथा सभी विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित कर खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में अपना सहयोग प्रदान करें। सभी खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य लाइसेंस, पंजीयन लेना अनिवार्य है।   खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती एडलिन ई पन्ना द्वारा विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारियां प्रस्तुत की गईं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here