खिलचीपुर की गाड़गंगा नदी में सैकड़ों मछलियों की मौत

0
82

राजगढ जिले के खिलचीपुर में बीते दो दिन से गाड गंगा पर सैकड़ों मछलियां मरी हुई पड़ी है। छोटे पुल के पास मृत मछलियां नदी की सतह पर तैर रही हैं, जिससे उठ रही तेज दुर्गंध के कारण नदी किनारे से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।नदी में प्रतिदिन नहाने के लिए आने वाले कुछ स्थानीय लोग मरी हुई मछलियों को बाहर निकालकर फेंक रहे हैं, ताकि पानी दूषित न हो और बदबू कुछ कम हो सके। हालांकि, यह काम प्रशासन को करना चाहिए था।

बारिश का पानी बना संभावित कारण

स्थानीय लोगों का मानना है कि दो-तीन दिन पहले आए आधी तूफान के साथ हुई बिन मौसम बारिश से नदी में अचानक नया पानी आया। इससे जल के तापमान और ऑक्सीजन स्तर में बदलाव हुआ, जिससे मछलियों की जान चली गई।

लोग बोले- नगर परिषद की लापरवाही उजागर

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद इस पूरी स्थिति पर मौन साधे हुए है। न तो नदी की सफाई कराई गई और न ही पानी की गुणवत्ता की जांच की गई है। बदबू और गंदगी के चलते श्रद्धालु और राहगीर दोनों ही परेशान हैं।लोगों ने मांग की है कि नगर परिषद तत्काल प्रभाव से नदी की सफाई कराए, मरी मछलियों को हटाया जाए और पानी की स्थिति की जांच करवाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here