Drnews/मुंबई
देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक बप्पा के आगमन की गूंज सुनाई दे रही है। इस खास मौके पर कई सेलेब्स ने अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना कर विधि-विधान से आरती की। वहीं छोटे पर्दे के पॉपुलर शोज़ अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भी गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई।

जैकी-रकुल के घर बप्पा की आरती
अभिनेता जैकी भगनानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना की और परिवार संग धूमधाम से आरती की। इस मौके पर दोनों ट्विनिंग आउटफिट्स में नज़र आए। म्यूज़िक प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी आरती में शामिल हुए।
गोविंदा के घर पारस छाबड़ा, सोनू सूद ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
एक्टर गोविंदा के घर भी गणपति की स्थापना हुई, जहां एक्टर पारस छाबड़ा पहुंचे। वहीं, सोनू सूद गणेश प्रतिमा लेने खुद मूर्ति केंद्र पहुंचे और धूमधाम से बप्पा को घर लाए।
टीवी सेट्स पर भी बप्पा की गूंज
लोकप्रिय शो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर प्रोड्यूसर राजन शाही समेत स्टारकास्ट ने मिलकर गणपति स्थापना की और आरती की। अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली समेत सभी कलाकार इस खास मौके पर मौजूद रहे।
अन्य सेलेब्स भी बप्पा के स्वागत में शामिल
- अंकिता लोखंडे मां के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं और आरती कर बप्पा को घर लाईं।
- हंसिका मोटवानी और दीपिका सिंह ने भी गणपति की स्थापना कर पूजा की।
- कॉमेडियन भारती सिंह बेटे गोला संग बप्पा को लेने मूर्ति केंद्र पहुंचीं।
- एक्टर रोनित रॉय और एक्ट्रेस युविका चौधरी भी गणपति स्थापना के लिए पहुंचे।
- एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने बेटी देवी का प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति बनाती दिखीं।
गणेशोत्सव की इस भक्ति और उल्लास से एक बार फिर साफ हो गया कि बप्पा का आगमन न केवल घरों बल्कि पूरी इंडस्ट्री में रौनक और खुशियां लेकर आता है।




