सीहोर
अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ परिवार ने सोमवार को क्रिसेंट रिसोर्ट पहुंचकर वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय को शहर में होने जा रहे नारी सशक्तीकरण शक्ति संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आमंत्रण दिया। भारतीय संस्कृति के अनुसार गायत्री परिवार के आचार्यो ने वैदिक मंत्रों के साथ राय का जन्मदिवस मनाकर उन्हे पुष्प मालाऐं पहनाकर गायत्री मंत्र लिखित शॉल भेंटकर दीर्घायू स्वास्थ्यवर्धन प्रगतिशीलता का आशिर्वाद दिया। शुभासर पर वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा शहर में पहली बार आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ नागरिकों की सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी करेगा और महायज्ञ में किया गया दान पीढियों को तार देगा साथ ही ईश्वरीय प्रतिफल भी दानकार्ताओं को प्राप्त होगा।
महायज्ञ समिति के युवा संयोजक मनोहर दांगी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि महायज्ञ में सम्मिलित होने देश भर से तीन लाख से अधिक श्रद्धालु सीहोर आएंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर शहर और गांवों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है प्रचार प्रसार के लिए गायत्री रथ चलाया जा रहा है शहर के प्रमुख चोराहा पर होडिंग पोस्टर लगाए जा रहे है। सेकड़ा खेड़ी स्थित माधव आश्रम के पास महायज्ञ होगा आगामी 27अप्रैल दोपहर 3 बजे मनकामेश्वर मन्दिर से यज्ञ स्थल लक नगर के प्रमुख मार्गो से होकर भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली जाएगी। शुभासर पर गायत्री परिजन हरिनारायण पाटीदार,ललिता राय,रामिला परमार,रामनारायण परमार,पवन राय,यशपाल कुशवाह,गोपाल सिह परमार,शैलेन्द्र वर्मा,प्रियंका लेवे,हरिओम लेवे,शंकर लाल,डॉ रामरतन मालवीय,विक्रम पटेल,खुशीलाल मेवाड़ा,सीताराम नेमा, प्रेमलाल कुशवाहा, शशि शर्मा,राजेंद्र नामदेव, वर्मा,कैलाश धनगर आदि उपस्थित रहे।