राजगढ़ / जिले के खिलचीपुर में मंगलवार को अस्पताल के सामने तेज रफ्तार बस ने पैदल जा रहे एक किसान को टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पवन बस (डच्39च्0243) खिलचीपुर बस स्टैंड से सवारियां भरकर सोयत जा रही थी। इसी दौरान अस्पताल के पास सड़क पर बैठी गाय को बचाने के लिए चालक ने बस को तेजी से मोड़ा। रफ्तार अधिक होने से बस अनियंत्रित हो गई और पैदल चल रहे किसान मदन सिंह से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि किसान उछलकर दूर जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
हादसे के बाद न तो बस सवारों ने मदद की और न ही चालक रुका। वह बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल किसान को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि पवन बसें नगर में तेज रफ्तार से दौड़ती हैं। चालक स्पीड ब्रेकर और भीड़भाड़ की परवाह किए बिना हॉर्न बजाते हुए निकलते हैं। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं,