मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL के 56वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 156 रन का टारगेट दिया। वानखड़े स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए।
गुजरात ने 2 ओवर के बाद एक विकेट पर 9 रन बना लिए हैं। टीम से शुभमन गिल और जोस बटलर पिच पर हैं। साई सुदर्शन (5 रन) को जोस बटलर ने पहले ओवर में आउट किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट ऑप्शंस: कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, रोबिन मिंज, राज बावा, अश्वनी कुमार।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, अरशद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट ऑप्शंस: शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, अनुत रावत, महिपाल लोमरोर, दसुन शनाका।
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में साई सुदर्शन का विकेट लिया
156 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात ने दूसरे ओवर में विकेट गंवा दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने साई सुदर्शन (5 रन) को विकेटकीपर रायन रिकेलटन के हाथों कैच कराया।
बॉश ने प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार दो छक्के लगाए
पारी के आखिरी ओवर में कॉर्बिन बॉश ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में लगातार दो छक्के मारे। इसके बाद एक बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी। इसी ओवर में मुंबई ने 150 रन का आंकड़ा पार किया। इस ओवर से 18 रन आए। इस तरह मुंबई ने गुजरात को 156 रन का टारगेट दिया।
प्रसिद्ध ने नमन धीर को पवेलियन भेजा
17वें ओवर में मुंबई ने 7वां विकेट गंवाया। यहां नमन धीर 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच आउट कराया। गिल ने कैच पकड़ा।
तिलक वर्मा 7 रन बनाकर आउट
14वें ओवर में मुंबई ने छठा विकेट गंवाया। यहां तिलक वर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेराल्ड कूट्जी ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर आउट
13वें ओवर में हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साई किशोर ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। साई ने पिछले ओवर में सूर्यकुमार यादव को भी आउट किया।
मुंबई का स्कोर 100 पार हुआ, विल जैक्स आउट
12वें ओवर में मुंबई ने 100 रन आंकड़ा पार कर लिया है। राशिद खान के ओवर की पहली बॉल पर लेग बाई के 4 रन से टीम 100 पार पहुंची।
ओवर की चौथी बॉल पर राशिद खान ने विल जैक्स के हाथों कैच कराया। विल जैक्स 53 रन बनाए।
सूर्यकुमार 35 रन बनाकर आउट, विल जैक्स की फिफ्टी पूरी
11वें ओवर में सूर्यकुमार यादव 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साई किशोर ने शाहरुख खान के हाथों कैच कराया। उन्होंने 71 रन की साझेदारी को ब्रेक किया।
इसी ओवर में विल जैक्स ने फिफ्टी पूरी की।
सूर्यकुमार यादव इस सीजन के टॉप स्कोरर बने
9वें ओवर में सूर्यकुमार यादव मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। उन्होंने विराट कोहली (505 रन) को पीछे छोड़ा।
विल जैक्स और सूर्यकुमार की फिफ्टी पार्टनरशिप
8वें ओवर में सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है। राशिद खान के ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने चौका लगाकर विल जैक्स के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की।
मुंबई पावरप्ले में 50 पार, दो विकेट गंवाए
टॉस हारकर बैटिंग कर रही मुंबई ने मिलीजुली शुरुआत की है। शुरुआती 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 56 रन हो गया है। हालांकि, टीम ने दो विकेट भी गंवा दिए। रायन रिकेलटन 2 और रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में गुजरात ने 3 कैच ड्रॉप किए।
साई सुदर्शन से दूसरा कैच छूटा
5वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की 5वीं बॉल पर साई सुदर्शन से शॉर्ट लेग पर उनका कैच ड्रॉप हुआ।
रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट
चौथे ओवर में मुंबई ने दूसरा विकेट गंवाया। उन्हें अरशद खान ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया।
रायन रिकेलटन पहले ओवर में आउट, कैच ड्रॉप भी आउट
मुंबई ने पहले ओवर में विकेट गंवाया। यहां रायन रिकेलटन 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने साई सुदर्शन के हाथों कैच कराया।
इसी ओवर में साई सुदर्शन से विल जैक्स का कैच ड्रॉप भी हो गया।
गुजरात ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी
गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान शुभमन गिल ने कहा- मुझे लगाता है कि पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हमने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। अरशद को सुंदर की जगह मौका दिया गया है।
हेड टु हेड में गुजरात आगे
IPL में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से GT ने चार मैच जीते हैं तो वहीं MI को सिर्फ दो जीत नसीब हुई हैं। इस तरह अभी तक गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी है। वानखेड़े में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें मुंबई को 27 रन से जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट- वानखेड़े में बैटर्स को मदद मिलेगी
वानखेड़े की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं।
- अब तक IPL के 121 मैच खेले गए हैं। 56 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 65 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
- हाईएस्ट टीम स्कोर 235/1 है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।
वेदर रिपोर्ट- मुंबई में 60% बारिश की आशंका
मुंबई में मंगलवार को बारिश हो सकती है। इस दिन यहां बारिश की 60% आशंका है। तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।