गुना की बेटी जिगिशा जापान में दिखाएगी योग का कमाल: राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल, अब विश्व योगासन चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

0
15

गुना जिले की प्रतिभाशाली बालिका जिगिशा नीखरा अब जापान में भारत का परचम लहराएंगी। उन्होंने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन विश्व योगासन चैंपियनशिप के लिए हो गया है, जो जल्द ही जापान में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता से पहले जिगिशा का सम्मान गुना के स्वतंत्रता पार्क में पतंजलि परिवार द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्हें पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में पतंजलि राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, संरक्षक हरिसिंह यादव, योग शिक्षक बाबूलाल यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रघुवंशी ने कहा कि “जिगिशा की सफलता उनके नियमित योगाभ्यास और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कठिन आसनों के सटीक प्रदर्शन से निर्णायकों को प्रभावित किया। उनकी यह उपलब्धि जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।”

14 से 18 वर्ष के जूनियर वर्ग में भाग लेते हुए जिगिशा ने कठिन योगासन प्रस्तुत किए और दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी केदारनाथ व सुशीला नीखरा, माता-पिता सतेंद्र व पारुल नीखरा, और अपने कोच योगेश पुरोहित को दिया।

जिगिशा ने कहा— “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैंने इस पल के लिए कड़ी मेहनत की थी। दादाजी से सीखी मेहनत और अनुशासन की सीख ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। अब मैं जापान में भारत का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करूंगी।”

➡️ गुना की यह बेटी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर योग के माध्यम से भारत की संस्कृति और साधना की ताकत दिखाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here