Drnewsinsdia.com
गुना / केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर के विकास, सौंदर्यीकरण और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना में जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि विकास कार्यों का लाभ सीधे नागरिकों तक पहुंचे।
हनुमान टेकरी बनेगी धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र
बैठक में निर्णय लिया गया कि हनुमान टेकरी को “टेकरी सरकार प्रोजेक्ट” के रूप में विशेष रूप से विकसित किया जाएगा। यहाँ लिफ्ट, चौक, धर्मशाला और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आधुनिक व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके साथ ही लगभग 1.8 किलोमीटर लंबा भव्य परिक्रमा पथ भी तैयार किया जाएगा।
सिंधिया ने कहा कि यह परियोजना न केवल गुना की धार्मिक पहचान को सशक्त बनाएगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर शहर को नई ऊंचाई देगी।
शहर के प्रवेश द्वार और सड़कों का सौंदर्यीकरण
बैठक में शहर की आधारभूत संरचना पर भी विशेष ध्यान दिया गया। तय किया गया कि गुना के दो प्रमुख प्रवेश द्वार — इंदौर–ग्वालियर द्वार और ग्वालियर–भोपाल द्वार — को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा।
साथ ही,
- पीजी कॉलेज से हेरिटेज रोड तक 11 किलोमीटर सड़क,
- दो खंभा से एबी रोड बायपास तक 12 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
इसके अलावा जयस्तंभ, हनुमान और अंबेडकर चौराहों का सौंदर्यीकरण भी प्रस्तावित है ताकि शहर की मुख्य सड़कों को आधुनिक और व्यवस्थित रूप दिया जा सके।
पार्क, पार्किंग और सेल्फी पॉइंट की नई योजनाएं
शहर में नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से व्यवस्थित पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाएगा।
- माधव वाटिका का उन्नयन,
- ट्रांसपोर्ट नगर के सामने ऑक्सीजन पार्क का निर्माण,
- गायत्री मंदिर, रिलायंस पेट्रोल पंप, गोपाल मंदिर और पीजी कॉलेज परिसर में सेल्फी पॉइंट विकसित किए जाएंगे।
इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाना और पर्यटन को बढ़ावा देना है। साथ ही गुनिया नदी के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता में रखा गया है।
जनप्रतिनिधियों के सुझाव हुए शामिल
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने विकास से जुड़े अपने सुझाव साझा किए। सिंधिया ने बताया कि इन सुझावों को योजनाओं में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा —
“यह केवल परियोजनाओं का विस्तार नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी से गुना को नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम है।”




