गुना में ठेकेदार के घर और मंदिरों में चोरी, गिरोह का पर्दाफाश: सोने-चांदी के जेवरात बरामद

0
60
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

गुना/राघौगढ़। गुना जिले के राघौगढ़ इलाके में एक सुनियोजित चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ठेकेदार लक्ष्मण ठाकुर के सूने घर, ऑफिस और गैराज में हुई चोरी की जांच में सात सदस्यीय गिरोह सामने आया है। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो मंदिरों में हुई चोरियों का भी राज खुल गया।

कैसे हुआ खुलासा?

2 जुलाई को गोरखपुर से लौटे ठेकेदार लक्ष्मण ठाकुर ने राघौगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले परिवार के साथ बाहर गए थे, लौटने पर देखा —

ऑफिस की चेकबुक और फाइलें भी गायब

घर, ऑफिस और गैराज के ताले टूटे

जेवरात, नकदी और मशीन पार्ट्स चोरी

पुलिस ने बृजमोहन उर्फ विरजू नाई और दशरथ लोधी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी स्वीकार करते हुए पांच अन्य साथियों के नाम उजागर किए:
असरफ खान, अजय मीना, विक्की धाकड़, दीपक शर्मा और देवकिशन अहिरवार।

मंदिरों को भी बनाया निशाना

आरोपियों ने राघौगढ़ के छोटा शिवालय मंदिर और गणेश मंदिर से भी चोरी करना स्वीकार किया है।

क्या-क्या मिला पुलिस को?

चोरी के सामान के खरीदार कल्याण उर्फ करण सिंह केवट को भी गिरफ्तार किया गया

सोने के 3 नाक के कांटे, 1 जोड़ी टॉप्स

चांदी की 3 पायल, 3 जोड़ बिछिया

नकली गहने – हार, झुमकी, चेन

पुलिस की सटीक कार्रवाई

यह कार्रवाई एसपी अंकित सोनी, एएसपी मानसिंह ठाकुर और एसडीओपी दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में की गई। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here