उमरी में 8 जुआरी रंगेहाथ पकड़े, 2 लाख से ज्यादा कैश बरामद; चांचौड़ा में खदान से 3 जुआरी और एक सटोरिया दबोचा
गुना। जिले में मंगलवार रात पुलिस ने जुए और सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लाखों की नकदी और कई बाइक भी जब्त की हैं।
उमरी में पकड़ा बड़ा जुआ फड़
उमरी इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर रात में दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई, लेकिन घेराबंदी कर 8 लोगों को पकड़ लिया गया।
चांचौड़ा में खदान के पास दबिश
इसी तरह चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया की टगर स्थित मुरम की खदान पर भी जुए का अड्डा पकड़ा गया। यहां 4-5 लोग मांग पत्ती (ताश) से हार-जीत का खेल खेलते मिल
गिरफ्तार आरोपी
- रवि पिता राधेश्याम मीना (26), निवासी ग्राम बड़ोदिया
- राजकुमार पिता विष्णु अहिरवार (40), निवासी ग्राम खातोली
- धर्मेंद्र उर्फ भूरा पिता लखन राजपूत (31), निवासी ग्राम बड़ोदिया
फरार आरोपी: जीतू अहिरवार (ग्राम खातोली) और सुदामा शर्मा (ग्राम लहरचा)