गुना में मरीज को ले जाने की बात पर विवाद ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग

0
41

गुना / जिला अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस चालक और वार्ड बॉय के बीच झगड़ा हो गया। इसका वीडियो सामने आया है। वार्ड बॉय को एम्बुलेंस चालक पीटते हुए दिख रहा है। मामला रात गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे का है।

वार्ड बॉय अमन शर्मा ने बताया कि वह मृत व्यक्ति की ईसीजी कराने की बोल रहा था, लेकिन एम्बुलेंस चालक छोटू उसे ले जाने का कह रहा था। इसी बात पर वार्ड बॉय से मारपीट कर दी गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल डॉक्टर्स ने वार्ड बॉय को मृतक की ईसीजी कराने कहा था। लेकिन एम्बुलेंस चालक उसे जल्दी ले जाने लगा। इसके बाद दोनों में बहस हुई और फिर विवाद हो गया।

वार्ड बॉय अमन शर्मा ने इस पूरे मामले की सिविल सर्जन से शिकायत की। शिकायती पत्र में उसने कहा कि एम्बुलेंस चालक अन्दर तक आ जाते हैं। मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने के लिए दवाब बनाते हैं। इनके अस्पताल में अंदर आने पर रोक लगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here