ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर एवं घर-घर जाकर की जा रही फार्मर रजिस्ट्री जिले के सभी किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की कलेक्टर ने की अपील

0
5

सीहोर / कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री से न छूटे। उन्होंने कहा है कि फार्मर रजिस्ट्री केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह किसानों को योजनाओं से जोड़ने का प्रमुख माध्यम है। इसका हर किसान तक लाभ पहुंचना अनिवार्य है।

         सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से किया जा सके इसके लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही घर-घर जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। ग्राम पंचायतों, कृषक मित्रों और राजस्व एवं कृषि विभाग के समन्वय से इन शिविरों में किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराएं ताकि किसानों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके।

इन ग्रामों में कैंप लगाकर और घर-घर जाकर की गई फार्मर रजिस्ट्री

      किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए जिले के ग्राम उरली, खाईखेड़ा, किलेरामा, समर्दा, इमलिया हसन, पांगरी, हसनपुर तिलोनिया, खाटपुरा, बंदरियाहाट, पटरिया गोयल, जिवापुर महोडिया, महत्तवाडा, उलझावन, भीलखेड़ी सड़क, मीरगंज, चारनाल, खंडवा, खजुरिया कला, मुख्तारनगर, भंवरा, टिगरिया, अमीरगंज और ग्राम अमीरपुर में कैंप लगाकर एवं घर-घर जाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here