ग्राम होमस्टे बनने से पर्यटकों को ग्रामीण जीवनशैली और स्थानीय व्यंजनों का अनुभव मिलेगा – केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु चंदेरी के विक्रमपुर में बने ग्राम होमस्टे का केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने किया उद्घाटन

0
42
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु चंदेरी के विक्रमपुर में बने ग्राम होमस्टे का केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने किया उद्घाटन

अशेाक नगर/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत चंदेरी के ग्राम विक्रमपुर में बनाए गए ग्राम होमस्टे का उद्घाटन आज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और चंदेरी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में इस पहल को महत्वपूर्ण बताया। चंदेरी के तीन गांवों – विक्रमपुर, प्राणपुर और नानोन में कुल 19 ग्राम होमस्टे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से शुक्रवार को 4 ग्राम होमस्टे का उद्घाटन श्री सिंधिया द्वारा किया गया। बलुआ पत्थर, मिट्टी और लकड़ी से स्थानीय शैली में बनाए गए इन ग्राम स्टे को देखकर उन्होंने संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने निर्माण और संचालन कार्य में लगे लोगों से भेंट कर उनकी सराहना की और घोषणा की कि वे अपने अगले प्रवास में विक्रमपुर के ग्राम होमस्टे में ही रुकेंगे। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और ‘बकरी छाप’ संस्था द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल पर्यटकों को बुंदेली ग्रामीण जीवनशैली और स्थानीय व्यंजनों का अनुभव मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी। पर्यटक इन ग्राम होमस्टे में रहकर गांव की संस्कृति, खानपान, और पारंपरिक गतिविधियों जैसे विलेज वॉक, लोकल गाइडिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोरी टेलिंग, बैलगाड़ी और तांगा सवारी, घुड़सवारी, ट्रैकिंग, साइक्लिंग तथा बोटिंग जैसी गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। इन सेवाओं के संचालन हेतु स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर मुंगावली विधायक श्री बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, जनपद अध्यक्ष श्री महेंद्र पाल बुंदेला, एमपी टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर डॉ. डी.पी. सिंह, ‘बकरी छाप’ संस्था के संस्थापक श्री रूपेश राय, परियोजना प्रमुख श्री दीपक दुबे, परियोजना प्रबंधक श्री आर. डी. सिद्दीकी, कार्यालय प्रबंधक श्री रामनरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here