ग्वालियर–गुना हाइवे पर प्रोपेन टैंकर पलटा, गैस रिसाव से हाईवे बंद — 30 किमी तक जाम

0
27

Drnewsindia.com

ग्वालियर–गुना / मंगलवार देर रात ग्वालियर-गुना नेशनल हाइवे पर धरनावदा थाना इलाके में प्रोपेन गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर फोर-लेन के बीच में पलट गया। टैंकर में सवार ड्राइवर पलटते ही वाहन के नीचे फंस गया जिसे मौके पर मौजूद पुलिस और बचाव दल ने निकालकर जिला अस्पताल भेजा। टैंकर से गैस का रिसाव होने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया, जिससे सैकड़ों वाहन और यात्री कई घंटों तक जाम में फंसे रहे।

घटना के तुरंत बाद SP अंकित सोनी, SDM शिवानी पांडे, SDOP दीपा डोडवे तथा तहसीलदार गौरिशंकर बैरवा घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थानीय थानों की टीमों के साथ राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया। रिसाव को नियंत्रित करने के लिए गैस व केमिकल हैंडलिंग में विशेषज्ञता वाली फायर ब्रिगेड टीमों को बुलाया गया — GAIL और NFL की विशेष गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचीं और उनकी निगरानी में क्रेन की सहायता से बुधवार सुबह टैंकर को सीधा किया जा सका।

प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से हाईवे पूरी तरह बंद रखा गया था, जिसके चलते हाईवे पर लगभग 30 किलोमीटर तक वाहन कतारबद्ध हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने प्रभावित यात्रियों और परिवहन चालक को निर्देशित स्थानों पर अस्थायी व्यवस्था करने के साथ ही प्रभावित मार्गों पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कराने का प्रयास किया। बुधवार सुबह तक भी कुछ इलाकों में जाम की समस्या बनी रही, लेकिन क्रेन व विशेषज्ञ टीमों के समन्वित प्रयास से स्थिति नियंत्रण में लाई गई।

मुख्य बिंदु

  • हादसा: प्रोपेन गैस से भरा टैंकर फोर-लेन के बीच में पलटा।
  • पीड़ित: ड्राइवर टैंकर के नीचे फंस गया, बचाकर जिला अस्पताल भेजा गया।
  • प्रतिक्रिया: SP अंकित सोनी, SDM शिवानी पांडे व अन्य अधिकारी मौके पर।
  • सुरक्षा: GAIL व NFL की फायर ब्रिगेड बुला कर रिसाव नियंत्रित; हाईवे बंद।
  • प्रभाव: लगभग 30 किमी तक जाम; यात्री व वाहन कई घंटों फंसे रहे।

प्रशासन और आपातकर्मियों ने कहा है कि रिसाव पूरी तरह रुकने और टैंकर सुरक्षित तरीके से हटने के बाद ही ट्रैफिक बहाल किया गया। आगे की अपडेट्स के लिए वरीयता से स्थानीय पुलिस व राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देश देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here