सीहोर / शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार रात फिर ब्रहपुरी कॉलोनी स्थित एक व्यक्ति के सूने मकान में धावा बोल लाखों की चोरी कर ले गए तो वही मुरली रोड स्थित राज्य सहकारी विपणन संघ कार्यालय से तिजोरी ही उखाड़कर ले गए। दो जगह हुई वारदात ने पुलिस रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात सीहोर के ब्रहपुरी कॉलोनी निवासी सतीश राय की बेटी का विवाह समीप के एक मैरिज गार्डन में था। राय परिवार सहित गार्डन में व्यस्त थे। उस समय घर ताला लगा था। इसी का फायदा उठाकर चोर घर आए तो दरवाजों पर बाहर से ताले लगे थे। ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए तो नजारा देख दंग रह गए। घर के अंदर का सारा सामान फैला पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी होने के साथ सामान, नकदी गायब थे।
सीसीटीवी के खंगाले फुटेज, तीन लोग कैद
सतीश राय ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें कार से उतरकर घर में दाखिल होते हुए दो से तीन लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सुबह डॉग स्क्वाड व फिं गर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि नकदी, जेवरात आदि को मिलकर करीब 14 लाख रुपए की चोरी हुई है।
राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय को भी निषान बनाया
भोपाल नाका से मुरली रोड स्थित अंडरब्रिज के समीप मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय को भी बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। बताया जाता है कि कार से आए अज्ञात चोरों ने भवन के प्रथम तल स्थित विपणन संघ के कार्यालय के दरवाजे का ताला चटकाया और अंदर दाखिल हो गए। लेकिन उन्हें वहां कागजात के अलावा कुछ नहीं हासिल हुआ।
चोर वहां रखी लगभग एक क्विंटल से अधिक वजनी तिजौरी, एलइडी टीवी ही उठा ले गए। कार्यालय के नीचे अमेजान कंपनी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नजर आ रहा है कि कार में सवार चोर भोपाल नाके की तरफ से आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद मुरली अंडरब्रिज से मंडी की तरफ निकल गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मुआयना किया। मामले में विपणन संघ कार्यालय के लेखापाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।