DR NEWS INDIA
तीन दशक में पहली बार अफ्रीकी देश घाना की राजकीय यात्रा पर भारत के कोई प्रधानमंत्री पहुंचे हैं। पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा से प्रवासी भारतीय समुदाय में उत्साह छा गया। हवाईअड्डे से होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घाना के भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान छोटे बच्चों के एक समूह ने उनके सामने ‘हरे राम हरे कृष्ण’ और संस्कृत श्लोकों का पाठ किया। जैसे ही पीएम मोदी होटल पहुंचे, स्थानीय लोगों सहित सैकड़ों लोगों ने मोदी-मोदी, भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

PM नरेंद्र मोदी बुधवार को अफ्रीकी देश घाना पहुंचे। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने राजधानी एक्रॉ में एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। PM मोदी को 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद मोदी होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। होटल के बाहर भारतीय वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चों ने मोदी को संस्कृत में श्लोक सुनाया।
इसके बाद उन्होंने घाना के राष्ट्रपति के साथ राजधानी अक्कारा के जुबली हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की।
