सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर चल रहे नि:शुल्क फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर के तहत मंगलवार को अंडर-14 और अंडर-18 वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। यह ट्रायल दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जिसमें स्कूल स्तर की जिला फुटबॉल टीम के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नौजिया द्वारा ट्रायल की निगरानी के लिए चार कोच, तीन प्रशिक्षक और सीनियर खिलाड़ियों की एक चयन समिति गठित की गई है।
मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पिछली परीक्षा की अंकसूची और स्कूल आईडी साथ लानी होगी। ट्रायल के बाद जिले की अंडर-14 और अंडर-18 टीम का गठन किया जाएगा, जो आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।
इससे पहले सोमवार को खेले गए दो अभ्यास मैचों में पहला मुकाबला सीहोर ब्लू और सीहोर रेड के बीच हुआ, जिसमें सीहोर ब्लू ने 2-1 से जीत दर्ज की। विजेता टीम के लिए अग्रिम और युवराज ने एक-एक गोल किया, जबकि सीहोर रेड की ओर से कृष्णा ने एकमात्र गोल किया।
दूसरा मैच सीहोर चिल्ड्रन और मिनी बाइज के बीच खेला गया, जिसमें सीहोर चिल्ड्रन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत हासिल की। इस मैच में सिद्धांत ने दो और प्रियांश वरिया ने एक गोल किया।




