चलती ट्रेन से गिरकर महिला फंसी, 40 मिनट बाद बचाई गई: प्लेटफॉर्म काटकर किया गया रेस्क्यू

0
70
महिला अमुता नायर

डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम/अशोकनगर। गुरुवार सुबह अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। करीब 40 मिनट की मशक्कत और ड्रिल मशीन से प्लेटफॉर्म काटने के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। महिला के सिर और पीठ में चोट आई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पानी भरने उतरी और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली

घटना सुबह करीब 10 बजे की है। राजस्थान के अलीगढ़-रामपुरा की रहने वाली मधु लक्ष्यकर (32) अपने परिवार के साथ लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस से सवाई माधोपुर जा रही थीं। ट्रेन जब अशोकनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुकी तो मधु पानी भरने नीचे उतरीं। इस बीच ट्रेन चलने लगी। उन्होंने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पैर फिसल गया और वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गईं।

यात्रियों ने की चेन पुलिंग, 40 मिनट तक चला रेस्क्यू

महिला के गिरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी यात्री ने तुरंत चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी लखन सिंह रघुवंशी और आरक्षक अभिषेक चौहान मौके पर पहुंचे। पहले महिला को हाथ से खींचकर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो पाए। फिर ड्रिल मशीन मंगवाकर प्लेटफॉर्म की सीमेंट-कंक्रीट को काटा गया। करीब 40 मिनट की मेहनत के बाद मधु को बाहर निकाला जा सका।

अस्पताल में भर्ती, स्थिति स्थिर

रेस्क्यू के बाद महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मधु को सिर और पीठ में चोट आई है, लेकिन उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।


ऐसी ही एक अन्य घटना:

बैतूल में छात्रा की चलती ट्रेन से गिरकर मौत
हाल ही में बैतूल स्टेशन पर भी ऐसा ही हादसा हुआ, जब मैसूर से जयपुर जा रही जयपुर एक्सप्रेस (12975) में एक छात्रा पानी भरने उतरी और ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई। वह नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश करने वाला एक अन्य यात्री भी घायल हो गया।


रेलवे प्रशासन की अपील:
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन रुकने पर ही चढ़ें और उतरें, चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना जानलेवा हो सकता है। ट्रेन के स्टॉपेज पर भी सावधानी जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here