चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

0
24

सीहोर / जिले की भैरूंदा तहसील से प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल कार्यक्रम में जा रही बस में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। चलती बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया, लेकिन बस में मौजूद ग्राम रोजगार सहायक और कोटवार ने स्थिति को संभाला।

ग्राम जामुनिया बाजयप्ता से यात्रियों को लेकर बस भोपाल जा रही थी। भोपाल के पास पहुंचते ही बस के चालक संदीप को अचानक हार्ट अटैक आया। चलती बस डगमगाने लगी और अफरा-तफरी मच गई।

ड्राइवर को CPR दिया

बस में मौजूद ग्राम रोजगार सहायक अमित शर्मा ने कोटवार की मदद से तुरंत बस को कंट्रोल किया और रोका। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को CPR देना शुरू किया और उसकी हालत संभाली।

अमित ने कलेक्टर बालागुरू के., एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार सौरभ शर्मा को सूचना दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर ने फौरन मौके पर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के निर्देश दिए।

अस्पताल में इलाज जारी

बस ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल खाते में 25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की। समय रहते इलाज मिलने से बस चालक की जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here