सीहोर / उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशव्यापी जनकल्याणी पर्व के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय, सीहोर में “देवी अहिल्याबाई होलकर का जीवन और दर्शन” विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का गरिमामय आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन मूल्यों, समाजसेवा और जनकल्याण की भावना से अवगत कराना था। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी प्राचार्य डॉ. मंजरी अग्निहोत्री के नेतृत्व में किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने चित्रों के माध्यम से अहिल्याबाई होलकर के जीवनवृत्त, उनके कार्यों एवं आदर्शों को रेखांकित किया, वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उनके प्रशासनिक कौशल, सामाजिक दृष्टिकोण तथा सेवा-भाव पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उन्नति त्यागी, द्वितीय स्थान आशी जोशी एवं तृतीय स्थान दीक्षा तंवर ने प्राप्त किया।
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम अवनी राठौर, द्वितीय सानिया खान एवं तृतीय स्थान दिशा राठौर ने अर्जित किए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी रमाकांत रिछारिया, डॉ. कैलाश विश्वकर्मा एवं प्रीति देशभ्रतार का विशेष योगदान रहा। साथ ही आयोजन को सफल बनाने में डॉ. एमएन हुसैन का सहयोग सराहनीय रहा। यह आयोजन न केवल छात्राओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि उन्हें राजमाता अहिल्याबाई होलकर के अनुकरणीय जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने का सशक्त माध्यम भी बना।