पहलगाम हमले की निंदा: SCO मंच पर भारत को बड़ी सफलता, मोदी-पुतिन की कार में 45 मिनट सीक्रेट बातचीत
Drnewsindia.com बीजिंग।
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के दूसरे दिन भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत सामने आई। यहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की गई। संगठन के साझा घोषणा पत्र में साफ कहा गया कि इस हमले के अपराधियों, आयोजकों और समर्थन देने वालों को सजा मिलनी चाहिए। यह वही मुद्दा है, जिस पर भारत ने पहले सख्त आपत्ति जताई थी और जून में हुए रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर से इनकार कर दिया था।
इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच भी गहन वार्ता हुई। दोनों नेता एक ही कार में बैठकर पहुंचे और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 45 मिनट तक गुप्त बातचीत भी की

SCO समिट का बड़ा फैसला: पहलगाम हमले की निंदा
इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी। SCO समिट के घोषणा पत्र में पहली बार इस हमले का सीधा ज़िक्र किया गया और जिम्मेदारों को सजा देने की बात कही गई।
- पाकिस्तान के पीएम शरीफ के सामने हमले की निंदा होना भारत की कूटनीतिक बढ़त माना जा रहा है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है और पहलगाम जैसी घटनाएं इसका सबसे क्रूर रूप हैं।
मोदी-पुतिन की सीक्रेट बातचीत

समिट के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात को लेकर रही।
- दोनों नेता एक ही कार में बैठकर पहुंचे और द्विपक्षीय रिश्तों पर लंबी बातचीत की।
- सूत्रों के मुताबिक, कार में 45 मिनट तक सीक्रेट बातचीत हुई।
- इस दौरान पुतिन की भारत यात्रा और यूक्रेन संघर्ष जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिनपिंग की आर्थिक सौगात
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने SCO सदस्य देशों के लिए 281 मिलियन डॉलर (करीब 2,300 करोड़ रुपये) की ग्रांट का ऐलान किया। उन्होंने क्षेत्रीय सहयोग और कनेक्टिविटी पर जोर दिया।
पाकिस्तानी पीएम का पलटवार
हालांकि समिट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर परोक्ष निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि कुछ महीनों में क्षेत्र में “परेशान करने वाली घटनाएं” हुई हैं।
- भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित करने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि सभी देशों को द्विपक्षीय समझौतों का सम्मान करना चाहिए।
- शरीफ ने पाकिस्तान में आई बाढ़ और चीन की मदद का भी जिक्र किया।
SCO समिट की 7 अहम बातें
- पहलगाम आतंकी हमले की निंदा और अपराधियों को सजा देने की मांग।
- पीएम मोदी ने कहा- आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
- चीनी राष्ट्रपति ने 281 मिलियन डॉलर की सहायता राशि की घोषणा की।
- मोदी और पुतिन की एक ही कार में बैठकर सीक्रेट बातचीत।
- द्विपक्षीय बैठक में रूस-भारत संबंधों और यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा।
- पाक पीएम शरीफ ने भारत की नीतियों पर अप्रत्यक्ष हमला बोला।
- SCO नेताओं का साझा फोटो सेशन और क्षेत्रीय सहयोग पर सहमति।