Drnewsindia
दीवानगंज भवानी चौक पर शनिवार–रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे दो अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की कोशिश की। चोर बुलेट और पैशन प्रो मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर आए थे। दोनों मोटरसाइकिलें अमित पाल राघव और किराएदार रंजीत राजपूत की थीं। बुलेट का लॉक नहीं खुला तो चोरों ने पैशन प्रो का लॉक तोड़ दिया। चोर मोटरसाइकिल लेकर भागने ही वाले थे कि रघुवीर कुशवाह की नींद खुल गई।
उन्होंने शोर मचाया। मोहल्ले के लोग जाग गए। रघुवीर डंडा लेकर चोरों के पीछे दौड़े। उनके पीछे अन्य लोग भी दौड़ पड़े। घबराए चोर पैशन प्रो छोड़कर अपनी मोटरसाइकिल से भाग निकले। घटना के बाद मोहल्लेवासी रात में ही दीवानगंज पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस को पूरी जानकारी दी। सुबह चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने टीम के साथ आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज से संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
देर रात भवानी चौक पर दो संदिग्धों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश की गई, लेकिन वे सफल नहीं हुए। हम आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांच रहे हैं ताकि संदिग्धों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके। सुनील शर्मा, चौकी प्रभारी दीवानगंज।





