छात्रा के शाॅर्ट्स पहनने पर गुस्साई वार्डन ने फोटो किए शेयर, कलेक्टर से शिकायत

0
39

सीहोर भोपाल नाका स्थित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में रहकर बीएससी तृतीय वर्ष की एक छात्रा के शॉर्ट्स पहने पर हॉस्टल वार्डन नीना मगरैया के फटकार लगाने को लेकर बवाल मच गया है। हॉस्टल की छात्राएं और उनके परिजन ने वार्डन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रा ने परिजन और हॉस्टल की दूसरी लड़कियों के साथ मिलकर वार्डन नीना मगरैया की लिखित शिकायत कलेक्टर बालागुरु के से की है। हालांकि, कलेक्टर ने जांच के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही है, लेकिन हॉस्टल के अंदर का माहौल तनाव पूर्ण हो गया है।
छात्रा ने बताया कि वह हॉस्टल में अपनी सहेलियों के साथ शॉर्ट्स पहनकर पढ़ाई कर रही थी, तभी एक छात्रा ने फोटो खींचकर वार्डन नीना मगरैया को भेज दिया। छात्रा को शॉर्ट्स में देख हॉस्टल वार्डन नीना भड़क गईं और उन्होंने छात्रा की फोटो हॉस्टल के सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘आपको आपके माता-पिता को बुलाकर इस फोटो सहित जल्द सुपुर्द किया जाएगा। यह छात्रावास मिस यूनिवर्स के लिए नहीं है, आप इन कपड़ों के साथ अपने घर में अपनी माता-पिता और भाई के सामने रहे या सड़क पर जाकर बैठें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन आप जब तक छात्रावास में हैं, सलीके से रहे अन्यथा आपके माता-पिता को बुलाकर बहुत जल्द आपको उनके सुपुर्द किया जाएगा। इस पर छात्राओं की तरफ से तर्क दिया गया कि गर्मी है, जिसे लेकर उन्होंने आगे उन्होंने लिखा शासन ने छात्रावास में कूलर की सुविधा नहीं दी है, सर्दी है तो सर्दी लगेगी, गर्मी है तो गर्मी लगेगी, कपड़े छोटे पहनने से गर्मी कम नहीं हो जाएगी। यदि कोई छात्रा कूलर रखना चाहती है तो अनुमति मांग सकती है।
फोटो ग्रुप में शेयर करने पर छात्रा की आपत्ति
छात्रा अपनी मां माया बाकरिया और सहलेलियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची, यहां पर छात्रा ने पहले कलेक्टर बालागुरु के से शिकायत की, इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वार्डन ने मेरा आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया है। इसका विरोध करने पर वार्डन ने हमसे अपशब्द कहे हैं। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह अपने टेबल पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी, उस दौरान गर्मी लग रही थी तो मैं शॉर्ट्स कपड़े पहने थे, जिसका फोटो खींचकर अधीक्षक मैडम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, उसके बाद मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं और मानसिक परेशान हो रही हूं। इस घटना से छात्रावास की सभी छात्राएं आहत हैं। सोशल मीडिया ग्रुप में बहुत सारे लोग जुड़े हैं, कई छात्राओं के अभिभावक भी जुड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here