छीपानेर पुल से उफनती नर्मदा में युवक ने लगाई छलांग — जानलेवा स्टंट बना चुनौती

0
26
छीपानेर पुल से उफनती नर्मदा में युवक ने लगाई छलांग

drnewsindia.com/भैरूंदा/सीहोर |
बढ़ती सोशल मीडिया सनक और “रील्स क्रेज” एक बार फिर जान पर भारी पड़ता नजर आया। सीहोर-हरदा को जोड़ने वाली बड़ी छीपानेर पुल से एक युवक ने उफनती नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि यह स्टंट इंस्टाग्राम रील के लिए किया गया था, जिसमें युवक ने चैलेंज दिया — “दम हो तो मेरा रिकॉर्ड तोड़कर दिखाओ!”

इस जानलेवा स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हालांकि बाद में उसे डिलीट कर दिया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नर्मदा नदी अपने पूरे उफान पर है, जलस्तर बेहद ऊँचा है, फिर भी युवक बेधड़क पुल से छलांग लगाते दिख रहे हैं।

प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे युवा

इन दिनों नर्मदा नदी में बांधों से छोड़े गए पानी के कारण जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कलेक्टर और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि नदी किनारे न जाएं, रपटों और पुलों से दूरी बनाए रखें, लेकिन कुछ युवक रील्स और लाइक्स के चक्कर में जान की परवाह नहीं कर रहे।

खुलेआम हो रहे स्टंट, प्रशासन के लिए चुनौती

छीपानेर घाट पर पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं और जानें जा चुकी हैं, बावजूद इसके सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। यह घटना न केवल खुद स्टंट करने वाले युवक के लिए जानलेवा है, बल्कि अन्य युवाओं को भी ऐसे खतरनाक प्रयासों के लिए प्रेरित कर सकती है।

प्रशासन के लिए यह खुली चुनौती है कि जहां एक ओर चेतावनियाँ दी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर युवा सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जो सीधे तौर पर सुरक्षा व्यवस्था का उल्लंघन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here