Drnewsindia.com सीहोर
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को सीहोर के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही जयकारों और भजन-कीर्तन की गूंज पूरे शहर में सुनाई दी। भगवान श्रीकृष्ण को आकर्षक आभूषण और श्रृंगार से सजाया गया, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
बड़ा कृष्ण मंदिर में उमड़ी सबसे ज्यादा भीड़
बढ़िया खेड़ी मार्ग स्थित बड़ा कृष्ण मंदिर इस बार भी भक्तों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों का मानना है कि यह मंदिर चमत्कारी है और यहां भगवान कई बार रूप बदलकर दर्शन देते हैं। श्रद्धालु बताते हैं कि मंदिर में पायल और घंटियों की ध्वनि सुनाई देने के साथ आभूषण और वस्त्र मिलने की घटनाएं भी देखी गई हैं।
शहर के अन्य मंदिर भी रहे गुलजार
शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों—खजांची लाइन स्थित श्रीजी मंदिर, ग्वालटोली गंज का राधेश्याम मंदिर, स्टेशन रोड का स्वामीनारायण मंदिर, मंडी स्थित राधेश्याम मंदिर और एमसीबी रोड का छोटा मंदिर—में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। बस स्टैंड के पास गीता मानस भवन में राधा-कृष्ण का श्रृंगार और बाल गोपाल के झूला दर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
रात 12 बजे होगी महाआरती
रात्रि 12 बजे होने वाली महाआरती की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर समिति ने बताया कि इस आरती में हजारों भक्तों की उपस्थिति होगी। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और पूरा शहर धार्मिक उल्लास में डूबा हुआ है।