जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का किया स्वागत, छोटे निमन वर्ग को लेकर चलना ही बीजेपी की नीति, श्री खंडेवाल

0
4
जबलपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का स्वागत किया जा रहा है।

डीआर न्यूज इंडिया डाॅटकाॅम/ प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल शनिवार को पहली बार जबलपुर प्रवास पर पहुंचे। सबसे पहले अंध-मूक बायपास पर उनका लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, सांसद आशीष दुबे ने स्वागत किया। यहां से वे रोड शो करते हुए मानस भवन पहुंचे। मानस भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुत सारे दल परिवार वाद पर चल रहे हैं। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं है। रानी दुर्गावती के वंशज जबलपुर में रहते हैं। मैं बैतूल का निवासी हूं, वहां मेरे समाज के दो चार घर भी नहीं होंगे। वहां अगर कोई मेरा परिवार है तो वह आदिवासी और जनजाति परिवार है। मेरा परिवार 30, 40, 50 साल से उनके बीच काम कर रहा है। ऐसा आज तक नहीं हुआ कि उनका प्यार और समर्थन हमें ना मिला हो। छोटे वर्ग को लेकर चलना, सबको लेकर चलना ही भारतीय जनता पार्टी के नीति है।
भाजपा में सिर्फ दायित्व होता है

खंडेलवाल का सम्मान करने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मानस भवन पहुंचे थे।


मैं बताना चाहता हूं कि भाजपा में कोई भी पद, कोई सम्मान नहीं होता है। सिर्फ दायित्व होता है। आज इस मंच पर बैठा हर नेता यहां है। कल आपके बीच का कोई व्यक्ति यहां होगा और हम वहां होंगे। यही भारतीय जनता पार्टी की खासियत है। जब आपको कोई काम दिया जाए तो उसे पूरी ईमानदारी से करें। पीछे रहकर करें, सजकता से करें।
हेमंत खंडेलवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
खंडेलवाल ने कहा कि आज लगातार 5-6 घंटे पूरी लगन से इस धूप में भी आपने मेरा सम्मान किया। आपने यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि अपने आप का सम्मान किया है। उस भाजपा का सम्मान किया है जो संस्कार वाली पार्टी है।
मैं विश्वास दिलाता हूं कि जब-जब आप मुझे याद करोगे, अपने बीच में ही पाओगे। परिवार भाव से हम साथ में रहते हैं। हम पहले से ही मजबूत है लेकिन और भी मजबूती से आगे बढ़ेंगे। कोई अगर बूथ कमजोर रह गया। कोई विधानसभा नहीं आई तो उसकी चिंता करें क्योंकि अगर हम मजबूत होंगे तो हमारा दल मजबूत होगा। यह देश मजबूत होगा। हमारी अगली पीढ़ी सुख से रहेगी।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए।


उन्होंने कहा कि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं। एक विचार के लिए कम करें। एक संगठन के लिए काम करें। मोदी जी के नेतृत्व के लिए काम करें। श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल जी को याद करके काम करें। हम सब काम ईमानदारी से करेंगे तो इस पार्टी को हम आगे ले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here