जमीन विवाद में महिला पर हमला:सीहोर में खेत में काम करते समय मारपीट, तीन बेटियां भी घायल

0
16

Drnewsindia .com/सीहोर। जिले के बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के रामाखेड़ी गांव में जमीन विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। खेत में काम कर रही महिला पर उसके जेठ ने हमला कर दिया,

जिसमें महिला सहित उसकी तीन बेटियां घायल हो गईं। सभी घायलों का इलाज बिलकिसगंज के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लहसुन की खेती की तैयारी के दौरान विवाद

जानकारी के अनुसार, रामाखेड़ी निवासी कलीबाई मेवाड़ा अपने खेत में लहसुन की खेती के लिए मिट्टी तैयार कर रही थीं। इसी दौरान उनके जेठ नर्मदा प्रसाद मेवाड़ा वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। आरोप है कि उन्होंने अचानक लकड़ी और फावड़े से कलीबाई पर हमला कर दिया।

बेटियों और पड़ोसी ने बचाया

हमले के दौरान कलीबाई की बेटियां प्रीति, महक और पलक तथा पड़ोसी रामेश्वर मेवाड़ा मदद के लिए पहुंचे। परिजनों ने बीच-बचाव कर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तब तक कलीबाई और उनकी बेटियां घायल हो चुकी थीं। घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल-100 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

अस्पताल में चल रहा इलाज, केस दर्ज

पुलिस ने घायलों को बिलकिसगंज अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। कलीबाई ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनके जेठ लंबे समय से तनाव पैदा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बेटियां समय पर मदद के लिए नहीं आतीं, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।


नोट:
चाहें तो इस खबर में ‘पीड़िता का बयान’ वीडियो बॉक्स, केस अपडेट सेक्शन और सोशल मीडिया शेयर बटन भी जोड़ सकते हैं।
अगर आप चाहें, मैं इसका SEO हेडलाइन, कीवर्ड्स और मेटा डिस्क्रिप्शन भी बना दूं ✅

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here