सीहोर/ शहर के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में होने वाली आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में अतुल कुशवाहा और गौरव पिचोनिया का चयन किया गया है। प्रदेश की करीब सात टीम एमपीएल में खेल रही है, यह यह सौभाग्य का विषय है कि हमारे शहर के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है। उक्त विचार शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय ने कहे। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, अतुल जैन चायघर, कमलेश पारोचे, नागेश व्यास, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा आदि शामिल थे। इस मौके पर उन्होंने अपनी ओर से दोनों खिलाड़ियों के लिए इतने बड़े मंच पर खेलने योग्य बल्ले अपनी ओर से प्रदान किए।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से पिछले साल मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल की शुरुआत की गई थी। इसमें प्रतियोगिता में आईपीएल के अनेक खिलाड़ी खेल रहे है। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में शहर के अतुल कुशवाहा और गौरव पिचोनिया का चयन होने पर खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है।
जिले में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हर फील्ड में एक से बढ$कर एक प्रतिभाएं हैं, मौका मिलते ही यह प्रतिभाएं सीहोर का नाम और मान दोनों ही बढ़ा देती हैं। इसी कड़ी में अब आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में होने जा रही एमपीएल टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में सीहोर के गौरव और अतुल अपनी प्रतिभा दिखाएगा।
बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेलने वाले आलराउंडर अतुल कुशवाहा जबलपुर और गौरव पिचोनिया का चयन भोपाल टीम में हुआ है। बता दें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया द्वारा आईपीएल की तर्ज पर बीते वर्ष से एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की है। बीते वर्ष यह प्रतियोगिता उनके गृह जिले ग्वालियर में आयोजित हुई थी, लेकिन इस वर्ष एमपीएल के सभी मुकाबले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने जा रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 मई से होने जा रहा है। 2024 में हुई इस प्रतियोगिता में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, रीवा जैगुआर, भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लॉयंस टीमें शामिल थी, जबकि इस बार दो टीमों का और इजाफा हुआ है, जिनमें सागर और उज्जैन की टीमें शामिल हैं। इस रोमांचकारी टूर्नामेंट सीहोर के अतुल कुशवाहा और गौरव पिचोनिया भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। अतुल और गौरव आलराउंडर खिलाड़ी वह बल्लेबाजी के साथ ही बालिंग में भी माहिर हैं।