Drnewsindia.com/सीहोर जिला चिकित्सालय के आइसीयू वार्ड में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि आइसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से बिजली लाइन जल कई और धुआं निकलने लगा। इस दौरान सभी डर गए, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने बिना डरे तत्काल आइसीयू वार्ड की बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिससे आग लगने से पहले ही शॉर्ट सर्किट रूक गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम के समय करीब 7.15 बजे जिला चिकित्सालय के आइसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट होने से धमाके की आवाज के साथ बिजली लाइन से धुआं निकला। यह देख आइसीयू में भर्ती सभी मरीज डर गए। कुछ लोग बेड से उठकर बाहर निकलने लगे, तभी मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर ने तत्काल आइसीयू की लाइट बंद कराई और सभी 8 मरीज को दूसरे वार्ड में सुरक्षित शिट कराया। अब आइसीयू वार्ड खाली छोड़ दिया है, ठीक करने के लिए इलेक्ट्रीशियन बुलाया है, अभी मरीज दूसरे वार्ड में ही हैं।




