विदिशा |कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने रविवार बीस अप्रैल को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चैाबे भी साथ-साथ मौजूद रहे | कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला जेल में बंदियों से संवाद कर उन्हें मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ कानूनी मदद प्राप्ति के लिए किए गए प्रबंधो के संबंध में पूछताछ की है। जेल अधीक्षक श्री पीडी श्रीवास्तव ने जिला जेल में किए गए नवाचारो से अवगत कराते हुए बंदियो से मुलाकात कक्ष में संवाद के लिए बनाए गए कक्ष और उनके स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखते हुए समय अंतराल पर आयोजित किए जा रहे उपचार केम्प के संबंध में जानकारियां सांझा की है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला जेल में बंदियो के लिए किए गए प्रबंधो इसी प्रकार महिला जेल का भी भ्रमण कर जायजा लिया और महिला बंदियो को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की प्राप्ति से अवगत हुए है।