जिले मेंसांसद एवं विधायक निधि के तहत स्वीकृत कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

0
19

सीहोर /  जिले में सांसद एवं विधायक निधि योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने विस्तार से समीक्षा से गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन के अतिरिक्त समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और  समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अन्य विभागीय क्रियान्वयन एजेन्सियों के अधिकारी अपने तकनीकी स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

      जिला योजना एवं सांख्यिकी के माध्यम से संचालित योजनांतर्गत वर्षवार एवं कार्यवार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की स्थिति जिला योजना अधिकारी, द्वारा प्रस्तुत की गयी। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने पूर्व वर्षो के प्रगतिरत या अप्रारंभ कार्यो को पूर्ण कराने में विलंम होने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्माण एजेंसीओं को कार्य पूर्ण करने के लिए समय-सीमा तय करते हुये निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रगतिरत कार्यो को नियत समय सीमा में पूर्ण कराकर पूर्णता संबंधी दस्तावेज जिला योजना अधिकारी को उपलब्ध कराये। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिये कि ऐसे कार्य जो अप्रारंभ है उन्हें भी शीघ्र प्रारंभ कराकर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में क्रियान्वयन एजेन्सियों को यह भी निर्देशित किया गया कि ऐसे कार्य जो स्थानीय स्तर पर विवाद अथवा किसी कारणवश नहीं कराये जा सकते हो उन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि से चर्चा कर निरस्त कराने की कार्यवाही प्रस्तावित करें।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here