रायसेन
जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 397 विवाह 77 निकाह अक्षय तृतीया पर आयोजित हुए रायसेन, 30 अप्रैल 2025 मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत रायसेन जिले में आज 30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले में अक्षय तृतीया पर संपन्न होने वाले सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों पर सतत निगरानी व मानिटरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रमों में जिले में 474 जोड़ें शादी के बंधन में बंधें। अक्षय तृतीय 30 अप्रैल को जिले के 4 स्थलों पर शासकीय तौर पर सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमो का आयोजन एक साथ किया गया नगर पालिका सिलवानी में अनिल बजाज ग्राउंड पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 100 विवाह एवं 70 निकाह संपन्न हुए। इसी प्रकार अक्षय तृतीया पर आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम हेतु जनपद व निकायवार जानकारी इसप्रकार है जनपद पंचायत बड़ी में 59 विवाह ग्राम भारकच्छकलां तथा ग्राम मांगरोल-2 में आयोजित हुए। सांची जनपद में 91 विवाह ग्राम बींदपुरा में सम्पन्न हुए है सांची जनपद के ग्राम बींदपुरा में सांची विधायक डॉ. प्रभु राम चौधरी भी सम्मिलित हुए और वर- वधु को आशीर्वाद दिया। जनपद पंचायत उदयपुरा के ग्राम सोकलपुर में 66 विवाह आयोजित हुए। इसी प्रकार जनपद पंचायत ओबैदुल्लागंज सिविन गार्डन में 81 विवाह एवं 07 निकाह सम्पन्न हुए।