सीहोर / माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले सीहोर जिले के विद्यार्थियों ने आज कलेक्टर बालागुरू तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन से भेंट की। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने विद्यार्थियों को फूलमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ से कैरियर और भविष्य में सफलता के संबंध में सवाल किए।
कलेक्टर बालागुरू के. ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है। कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास के बिना सफलता हासिल करना मुश्किल है। सफलता के लिए, मेहनत, लगन, और दृढ़ संकल्प आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि परिश्रम वही सफल होगा जो सही दिशा में किया जाए। उन्होंने कहा कि आपने अपने जीवन का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, बस उसी दिशा में निरंतर प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण भी आवश्यक हैं। हमें अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहना चाहिए और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होने कहा कि अभी यह सिर्फ एक पड़ाव है। जीवन में ऐसे कई पघ्ड़ाव आएंगे। उन्होंने कहा कि जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होगा लेकिन विषम परिस्थितियों में भी अपने आप पर विश्वास बनाए रखना है और आपने प्रयास को जारी रखना है।
कलेक्टर बालागुरू के. ने कहा कि हमेशा सीखने की ललक होना चाहिए। ज्ञान चाहे छोटे या बड़े किसी भी व्यक्ति मिले, तो उसे लेना चाहिए। सीखने की ललक हमारे कौशल और ज्ञान को बढ़ाने, नए विचार और दृष्टिकोणों को अपनाने तथा अपनी क्षमता को अधिकतम करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि हर दिन नियमित अखबार मेगजीन अवश्य पढ़ें। यह आपको पूरी दुनिया की खबरों से अपडेट रखेगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की ललक बनाएं रखें। शिक्षा और ज्ञान कभी व्यर्थ नही जाता बल्कि कभी भी कही भी काम ही आता है। कलेक्टर बालागुरू के. ने कहा कि कोई भी काम छोटा य बड़ा नही होता, दृष्टिकोण बड़ा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आप जिस क्षेत्र में भी कैरियर बनाना चाहते हैं उस क्षेत्र में अधिकतम करने का लक्ष्य बनाएं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि अगर कहीं हम असफल रहते हैं तो निराश न होते हुए उसमें भी हमें बेहतर खोजने का प्रयास करना चाहिए। आप जहाँ से नई शुरुआत करते हैं वहीं से नया जीवन शुरू होता है। इसलिए जीवन में कभी कुछ समाप्त नहीं होता। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने विद्यार्थियों से अपने आईएएस बनने तक के सफर का अनुभव भी साझा किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, डीपीसी रमेशराम उइके, संबंधित स्कूलों प्राचार्य तथा बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
12 वीं परीक्षा में प्रदेश की टाॅप टेन में जिले के तीन छात्र
हायर सेकेण्डरी परीक्षा जीव विज्ञान समूह में जिले के तीन छात्रों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। न्यू मोनालिसा स्कूल सीहोर के छात्र पार्थ राठौर ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पार्थ के पिता रीतेश राठौर शिक्षक हैं तथा माता कल्पना राठौर ग्रहणी हैं। सीएम राईज स्कूल आष्टा के छात्र गोविंद ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान तथा सीएम राईज स्कूल आष्टा के ही छात्र नकुल प्रजापति ने भी जीव विज्ञान समूह में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
10 वींपरीक्षा में प्रदेश की टाॅप टेन में जिले के तीन छात्र
हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जिले के तीन छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। दीनदयाल कॉन्वेंट हाई स्कूल सीहोर के छात्र ऋषभ पंवार तथा होली एंजल्स हाई स्कूल आष्टा के छात्रा भूमिका मेवाड़ा ने प्रदेश में सातवॉ स्थान प्राप्त किया है। वहीं होली एंजल्स हाई स्कूल आष्टा के ही छात्र अरहम जैन ने प्रदेश में नौवा स्थान प्राप्त किया है।