जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार: कहा- “खुद की रात की उतरी नहीं होगी”; पटवारी बोले- विनम्रता से अस्वीकार करता हूं

0
20
बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Drnews उज्जैन | मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने संबंधी बयान पर सियासत और गरमा गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को पटवारी पर सीधा हमला बोला और इशारों में उन्हें शराबी तक कह डाला। सीएम ने कहा— “कोई कहता है कि बहनें पैसा मिला तो दारू पीती हैं, शर्म आनी चाहिए, डूब मरना चाहिए। खुद की रात की उतरी नहीं होगी, पता नहीं क्या कह दिया।”

सीएम यादव ने उज्जैन के गोपाल मंदिर के सामने बनने वाले कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और पार्किंग के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियों का अपमान किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा।

पटवारी का पलटवार

सीएम की टिप्पणी के बाद जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा— “मैं इसे पूरी विनम्रता से अस्वीकार करता हूं। राजनीति बहस और जनता के मुद्दों पर संवाद का नाम है, न कि व्यक्तिगत अपशब्दों का।” पटवारी ने कहा कि उनका बयान शराब के सरकारी कारोबार पर रोक लगाने और समाज को चेतावनी देने के लिए था।

विवाद की शुरुआत

सोमवार को पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि “देशभर में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश में हैं।” उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया और माफी की मांग की। महिला मोर्चा ने जगह-जगह प्रदर्शन भी किए।

बाद में दी सफाई

बढ़ते विवाद पर पटवारी ने कहा कि उनका बयान राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) और सरकारी रिपोर्ट्स के आधार पर था। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया— “मैंने कभी यह नहीं कहा कि माताएं-बहनें शराब पीती हैं। वे मेरे लिए पूजनीय हैं।”

उज्जैन में सीएम का कार्यक्रम

उज्जैन दौरे पर सीएम मोहन यादव ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास मौजूद रहे।

सम्मेलन में सीएम ने कहा— “आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। हमारी सरकार धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here