झरखेड़ा में चल रही श्री भागवत कथा में महामंडलश्वर का स्वागत

0
23

डीआर झरखेड़ा
क्षेत्र के झरखेड़ा के पाटीदार मांगलिक भवन में महिला मंडल के तत्वावधान में ’संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा’ का भव्य आयोजन चल रहा है। यह कथा 14 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगी। प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। सोमवार को श्री श्री 1008 महामंडलेष्वर कैषवदास जी कथा में ष्षामिल हुए। इस दौरान ग्राम के सरपंच रामबाबू पाटीदार ने ग्राम वासियों की ओर से महामंडलेष्वर कैषवदास का फूल मालाओं के साथ सम्मान किया। मुख्य कथा व्यासपीठ पर पूज्य सुरेषानंद जी शास्त्री जी महाराज उज्जैन प्रवचन दे रहे हैं। उनके मधुर वचनों और श्रीकृष्ण-राधा की झांकी के साथ भजन-संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

महिला मंडल द्वारा आयोजित कथा में कैशवदास महाराज हुए शाामिल हुए

कथा के दौरान महिलाएं और पुरुष भक्ति गीतों पर नृत्य करते नजर आए। सभी श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर उल्लासित हो उठे। इस मौके पर झरखेड़ा के सरपंच ’’रामबाबू’’ ने संतजनों का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में भाईचारे, सद्भाव और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देते हैं। सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को समापन किया होगा। कथा सुनने बड़ी संख्या में ग्राम सहित आसपास के श्रद्धालु पहुंचे रहे है।कथा के पांचवे दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेदं्र पाटीदार, सरपंच रामबाबू पाटीदार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

महिलाएं और पुरुष भक्ति गीतों पर नृत्य करते नजर आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here