पुलिस के मुताबिक राधिका यादव और उनके पिता के बीच उनकी टेनिस अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता ने हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है.
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया राधिका यादव और उनके पिता के बीच उनकी टेनिस अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है.