Homeअन्यट्रैक्टर पलटा, चालक का हाथ फंसने से कटकर 10 फीट दूर गिरा

ट्रैक्टर पलटा, चालक का हाथ फंसने से कटकर 10 फीट दूर गिरा

सारंगपुर / भैंसवा माता धाम के पास में शुक्रवार शाम 4 बजे एक तेन रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन ट्रैक्टर बिगड़ने से पलट गया। ट्रैक्टर चालक का हाथ इंजन में फंसने से कटकर 10 फीट दूर जा गिरा। हादसा इतना भीषण था की ट्रेक्टर का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गंभीर घायल ट्रेक्टर चालक को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। यहां बता दें, सारंगपुर निवासी सुरेश मालवीय भैंसवा धाम इलाके में शुक्रवार शाम ईंटें बेचने गया था।ईंटें वापस कर वह सारंगपुर की तरफ आ रहा था। शाम 4 बजे ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ने से पलट गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक युक्क को इलाज के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। विवेचना अधिकारी एसआई विमल सिंह ने बताया कि युक्क को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई। n

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular